बाढ़ सुरक्षा सप्ताह 01
से 07 जून 2018 के अवसर पर जनजागरूकता रैली एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
किया गया। शुक्रवार को सुबह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मधेपुरा ने हरी झंडी दिखाकर
जागरूकता रैली को रवाना किया ।
इस अवसर पर उग्रेश कुमार
मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा, मुकेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन मधेपुरा,
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा एवं स्कूल के शिक्षकों एवं
छात्रों ने बढ़-चढ़ कर रैली में भाग लिया। रैली का नेतृत्व अमन कुमार मुख्य प्रशिक्षक
आपदा प्रबंधन मधेपुरा ने किया।
सभी अंचल में प्रशिक्षण कार्यक्रम
इस अवसर पर अपर
समाहर्ता आपदा प्रबंधन अब्दुल रज्जाक ने बताया कि दिनांक 01
जून से 07 जून 2018 तक जिले के सभी अंचल में मुख्य प्रशिक्षक अमन कुमार एवं एस
डी आर एफ टीम मधेपुरा द्वारा आम लोगों
एवं गोताखोरों को प्रशिक्षित किया जा रहा
है। कार्यक्रम इस प्रकार है, 01 जून 2018 मधेपुरा अंचल, 02 जून 2018 सिंहेश्वर, शंकरपुर, 03 जून 2018 घैलाढ़, गम्हरिया, 04 जून 2018 मुरलीगंज, कुमारखंड, 05 जून 2018 चौसा, पुरैनी, 06 जून 2018 उदाकिशुनगंज, आलमनगर, 07 जून 2018 ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज में बाढ़ से बचने हेतु प्रशिक्षित किया जाना है।
एवं गोताखोरों को प्रशिक्षित किया जा रहा
है। कार्यक्रम इस प्रकार है, 01 जून 2018 मधेपुरा अंचल, 02 जून 2018 सिंहेश्वर, शंकरपुर, 03 जून 2018 घैलाढ़, गम्हरिया, 04 जून 2018 मुरलीगंज, कुमारखंड, 05 जून 2018 चौसा, पुरैनी, 06 जून 2018 उदाकिशुनगंज, आलमनगर, 07 जून 2018 ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज में बाढ़ से बचने हेतु प्रशिक्षित किया जाना है।
कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में अंचल कार्यालय
सभागार मधेपुरा में एस डी आर एफ टीम कमांडर हंस लाल गुप्ता एवं अमन कुमार ने
गोताखोर तथा अन्य लोगों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
अंचलाधिकारी मधेपुरा श्रीकांत कुमार सिन्हा ने किया। उपस्थित हवलदार शिवषंकर सिंह
ने बाढ़ से बचने का उपाय बताए।
(नि. सं.)
बाढ़ सुरक्षा सप्ताह 01 से 07 जून तक: मधेपुरा में जनजागरूकता रैली एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 02, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 02, 2018
Rating:

No comments: