मधेपुरा सदर
थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात दो अलग अलग जगहों पर छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो
शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार हुआ पुराना
कारोबारी, 112 बोतल विदेशी शराब बरामद
एसडीपीओ वशी अहमद ने जानकारी दी कि शुक्रवार की रात
एसपी संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के खौपेती गांव के पप्पू
यादव, जो
शराब का कारोबार कर रहा है और उनके घर भारी मात्रा में शराब है । एसपी ने सूचना की रेकी
करायी और सूचना
की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष के बी सिंह के नेतृत्व मे
एक पुलिस टीम का गठन किया जिसमे अनि बी० डी० पंडित, राजेश कुमार, महेन्द्र कुमार सिंह, सअ नि सन्तोष कुमार
दीक्षित,
कमांडो दस्ता को शामिल किया गया ।
टीम ने देर रात ढाई बजे के आसपास खौपेती गांव के पप्पू के घर छापामारी कर 112 बोतल शराब के साथ पप्पू को गिरफ्तार किया । पुलिस टीम ने पप्पू से पूछताछ मे बताया कि उसने रात में शहर के मिशन रोड निवासी रोशन कुमार के हाथ शराब बेचा है. टीम ने तत्काल मिशन रोड स्थित रोशन के घर छापामारी की तो रोशन पुलिस देखकर एक झोला लेकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर रोशन को दबोच लिया. तलाशी में झोला से छह बोतल शराब बरामद हुआ ।
एक गाँजा कारोबारी भी गिरफ्तार
भारी मात्रा मे शराब के साथ दो शराब कारोबारी सहित तीन गिरफ्तार, तीसरा गाँजा कारोबारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 19, 2018
Rating:

No comments: