गौरव के क्षण: मधेपुरा जिले के चौसा के स्वच्छाग्रही शहंशाह कैफ पटना में सम्मानित

शहंशाह कैफ, मधेपुरा जिलान्तर्गत चौसा प्रखंड के फुलौत पंचायत के निवासी हैं। पत्रकारिता और समाजसेवा उनका शगल रहा है। इसी शौक के वशीभूत वे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियानसे जुड़ गए। 

बखूबी निभाई जिम्मेवारी, स्वच्छ भारत अभियान के जर्नल में छपी थी स्टोरी 

अभियान में उन्हें फुलौत पंचायत में स्वच्छाग्रही की जिम्मेदारी दी गई । फिर क्या था वे कभी अपनी तिपहिया साइकिल तो कभी सड़कों -पगडंडियों पर घिसटते हुए जनमानस को खुले में शौच से रोकने के लिए  घर घर दस्तक देने लगे। उनका प्रयास रंग लाया और फुलौत में घर घर शौचालय निर्माण कराया जाने लगा। उनकी इस उपलब्धि से प्रभावित होकर स्वच्छ भारत अभियान के जर्नल में उनकी स्टोरी छपी और सोमवार 14 मई को पटना में आयोजित एक राजकीय समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।  

राज्य स्तरीय बड़े समारोह में हुए सम्मानित 

इस अवसर पर अरविन्द चौधरी, सचिव, ग्रमीण विकास विभाग, बालामुरुगन ड़ी निदेशक लोहिया स्वच्छ बिहार, राजीव कुमार सिंह, समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण एवं स्वच्छाग्रही उपस्थिति थे। इस अवसर पर साथ में जिला स्वच्छ भारत प्रेरक ख़ालिद आज़म, जिला समन्वयक बिश्वजीत सिंह और कुमारखंड प्रखंड समन्वयक राज कुमार रंजन भी पटना में साथ में उपस्थित थे.
(प्रदीप कुमार झा, वरीय संपादक)
गौरव के क्षण: मधेपुरा जिले के चौसा के स्वच्छाग्रही शहंशाह कैफ पटना में सम्मानित गौरव के क्षण: मधेपुरा जिले के चौसा के स्वच्छाग्रही शहंशाह कैफ पटना में सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.