मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के अभियाटोला निवासी
रूपन मंडल का पुत्र विवेक कुमार मोटरसाइकिल से दुघटना ग्रस्त होने से बुरी तरह
जख्मी हो गया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने किया रेफर।
बताया जाता है कि चौसा पूर्वी पंचायत के अभियाटोला निवासी रूपन मंडल का पुत्र
विवेक कुमार (20 वर्षीय) अपने किसी काम एक सप्ताह पहले शादी में मिले मोटरसाइकिल
से चौसा पूर्वी पंचायत के ही तुलसीपुर जा रहा था कि तुलसीपुर स्कूल के पास सड़क पर
बने ब्रेकर पर तेज रफ़्तार की वजह से असंतुलित हो गया जससे वह दुर्घटना ग्रस्त हो
गया. जिससे उसके सर समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई. ग्रामीणों की मदद से विवेक को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे भागलपुर मायागंज
हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
तेज रफ़्तार मोटरसायकिल से ब्रेकर पर हुआ असंतुलित, युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2018
Rating:

No comments: