सांसद पप्पू यादव की लिखित नई पुस्तक का 9 मई को होगा लोकार्पण, पटना में गांधी मैदान में होगी आजादी संकल्प सभा
मधेपुरा जिला मुख्यालय में आज जन अधिकार
पार्टी के द्वारा मधेपुरा कॉलेज
मधेपुरा के सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई.

बैठक में मुख्य रुप से पार्टी के संगठन पर विचार विमर्श हुआ और नए साथी एवं नए
समीकरण बनाने पर चर्चा हुई. जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष की
उपस्थिति में प्रदेश पर्यवेक्षक मंजय लाल ने बताया कि माननीय सांसद और पार्टी संरक्षक
पप्पू यादव जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘जेल’ का
लोकार्पण 9 मई
2018
को गांधी मैदान पटना में किया जाएगा. मौके पर आजादी संकल्प
सभा गांधी मैदान पटना में 9 मई 2018
आयोजित किया गया है जिसमें सभी सादर आमंत्रित हैं.
बैठक जिला जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष मोहन मंडल के अध्यक्षता में की गई. इस
बैठक में प्रदेश के पर्यवेक्षक मंजय लाल राम उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से
उपस्थित डॉ अशोक कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, जयप्रकाश सिंह, रामकुमार यादव, सुरेंद्र
यादव, प्रोफेसर रामचंद्र यादव, दयानंद यादव, गगन ठाकुर, अनिल अनल, पी के आर्यन,
अजर बिहारी, अनमोल यादव, मोहम्मद सलाउद्दीन, निर्भय यादव, अमरेंद्र यादव, रविंद्र
सिंह यादव, मुकेश यादव, प्रेमसागर खुशखुश, देवाशीष पासवान, अक्षय चौहान, अशोक यादव,
मोहम्मद शहादत, सुधीर सिंह, रवि कुमार, शैलेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, युवा नेता
दीपक यादव, विश्वविद्यालय
उपाध्यक्ष पिंटू यादव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमार गौतम, छात्र नेता निगम कुमार, रितेश कुमार, रोशन बिट्टू तथा अन्य
उपस्थित थे.
सांसद पप्पू यादव की लिखित नई पुस्तक का 9 मई को होगा लोकार्पण, पटना में गांधी मैदान में होगी आजादी संकल्प सभा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 01, 2018
Rating:

Good.
ReplyDelete