लोगों को चकमा देकर एटीएम कार्ड बदलकर उन्हें मेहनत की कमाई पर हाथ साफ़ करने वाला मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे ।
बताया गया कि इसके दर्जनों शागिर्द हैं जो ए टी एम कार्ड बदल कर रुपया निकलने का काम करते हैं. महीने में दर्जनों मामले सामने आते रहते हैं और ज्यादा बुजुर्ग और महिला होते हैं इसके शिकार।
लगातार देता था घटना को अंजाम
मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के पैना पंचायत के मोहम्मद जहाँगीर बताते हैं कि वे बीते 6 मई को चौसा सिनेमा हॉल के पास अपने ए टी एम कार्ड से रुपया निकासी करने गए थे तो एक युवक ने धोखा देकर ए टी एम कार्ड बदल लिया और उसको कोई पुराना ए टी एम कार्ड देकर रुपया नहीं निकलने की बात कही. जब तक हम देखे कि वो ए टी एम कार्ड मेरा नहीं है, वह सफेद कलर के अपाचे मोटर साईकिल जिस का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 43F 3662 था, से चलता बना। मैं उस युवक को जनता था जिस का नाम मोहम्मद शमशेर पिता मोहम्मद यूनुस ग्राम करौती थाना उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा था । दूसरे दिन शमशेर मेरे ए टी एम कार्ड से मधेपुरा के किसी ए टी एम ब्रांच से 27,500 रूपये की निकासी कर लिया। जब हम उसके घर गए तो वह उल्टा मुझे ही भला बुरा कहने लगा।
बताया गया कि इस तरह के दर्जनों मामले चौसा थाना में दर्ज हो चुके हैं । बहुतों को अनदेखा कर दिया जाता है।अभी कुछ दिन पहले पुरैनी थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी पप्पू कुमार महतो का भी चौसा थाना क्षेत्र के कलासन के ए टी एम ब्रांच से ए टी एम कार्ड बदल कर उसके कार्ड से मेसर्स किसान डीजल सप्लाई से 11,710 रूपये की खरीदारी कर ली गई । इससे पहले चंदा निवासी मोहम्मद करीम के भी 33 हजार रूपये निकाल लिए गए ।
लोगों के मेहनत की कमाई उड़ाने वाला गिरफ्तार
चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि ए टी एम बदलकर लोगों के मेहनत की कमाई उड़ाने वाले मास्टर माइंड मोहम्मद शमशेर गिरफ्तार को किया गया। और इस के दर्जनों साथी इस कार्य में संलिप्त हैं । चौसा थाना कांड संख्या 123/18 धारा 406,420 भादवि में दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
बताया गया कि इसके दर्जनों शागिर्द हैं जो ए टी एम कार्ड बदल कर रुपया निकलने का काम करते हैं. महीने में दर्जनों मामले सामने आते रहते हैं और ज्यादा बुजुर्ग और महिला होते हैं इसके शिकार।
लगातार देता था घटना को अंजाम
मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के पैना पंचायत के मोहम्मद जहाँगीर बताते हैं कि वे बीते 6 मई को चौसा सिनेमा हॉल के पास अपने ए टी एम कार्ड से रुपया निकासी करने गए थे तो एक युवक ने धोखा देकर ए टी एम कार्ड बदल लिया और उसको कोई पुराना ए टी एम कार्ड देकर रुपया नहीं निकलने की बात कही. जब तक हम देखे कि वो ए टी एम कार्ड मेरा नहीं है, वह सफेद कलर के अपाचे मोटर साईकिल जिस का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 43F 3662 था, से चलता बना। मैं उस युवक को जनता था जिस का नाम मोहम्मद शमशेर पिता मोहम्मद यूनुस ग्राम करौती थाना उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा था । दूसरे दिन शमशेर मेरे ए टी एम कार्ड से मधेपुरा के किसी ए टी एम ब्रांच से 27,500 रूपये की निकासी कर लिया। जब हम उसके घर गए तो वह उल्टा मुझे ही भला बुरा कहने लगा।
बताया गया कि इस तरह के दर्जनों मामले चौसा थाना में दर्ज हो चुके हैं । बहुतों को अनदेखा कर दिया जाता है।अभी कुछ दिन पहले पुरैनी थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी पप्पू कुमार महतो का भी चौसा थाना क्षेत्र के कलासन के ए टी एम ब्रांच से ए टी एम कार्ड बदल कर उसके कार्ड से मेसर्स किसान डीजल सप्लाई से 11,710 रूपये की खरीदारी कर ली गई । इससे पहले चंदा निवासी मोहम्मद करीम के भी 33 हजार रूपये निकाल लिए गए ।
लोगों के मेहनत की कमाई उड़ाने वाला गिरफ्तार
चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि ए टी एम बदलकर लोगों के मेहनत की कमाई उड़ाने वाले मास्टर माइंड मोहम्मद शमशेर गिरफ्तार को किया गया। और इस के दर्जनों साथी इस कार्य में संलिप्त हैं । चौसा थाना कांड संख्या 123/18 धारा 406,420 भादवि में दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
Cyber Crime: एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकाल लेने वाला मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 26, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 26, 2018
Rating:

No comments: