मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में पेट्रोल पंप से उचक्कों ने एक बाइक उड़ा दी ।
जानकारी के अनुसार शंकरपुर प्रखंड के कबियाही निवासी संजीव कुमार मनोहर लाल
द्वारका प्रसाद पेट्रोल पंप पर बाइक लगा कर सेंट्रल बैंक में पैसा निकालने गए ।
बैंक से रूपये निकालने के बाद जब्वे वापस अपनी बाइक के पास आये तो पाया कि उसकी बाइक
हीरो स्प्लेंडर प्रो पंप पर से गायब है ।
काफी खोज बीन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने शिकायत थाना में दर्ज कराई
। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल मलिक ने कहा मामले में कांड संख्या 112 दर्ज कर लिया
गया है । बताया गया कि आवेदक के आवेदन पर सीसीटीवी के फुटेज से अपराधियों की पहचान
कर ली गई है । जिसमे नीला सर्ट पहने एक शख्स बाइक ले जाते दिख रहा है । बाइक चोर
को पकडने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है । जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा
।
बैंक गये शख्स की बाइक उचक्कों ने उड़ाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2018
Rating:
