मुख्यमंत्री
सात निश्चय योजना के तहत मधेपुरा जिले
के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के वार्डों में निर्माणाधीन गली
नाली योजना का डीएम मो.
सौहेल के निदेशानुसार बीडीओ आशा कुमारी, मनरेगा
जेई हरिशंकर राम ने शनिवार को स्थल निरक्षण किया.
बीडीओ
ने जिरवा मधेली पंचायत के वार्ड
नं. 05
के नाला निर्माण का जायजा लिया। मौके पर बीडीओ ने मुखिया एवं वार्ड सदस्य
को निर्देश देते
हुए कहा कि निर्माणाधीन नाला में काफी सुधार की जरुरत है।
कहा कि नीचे ढलाई किया जाए, यदि नाली निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी करते हैं तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी ।
स्टीमेट के अनुसार काम करायें और उन्होंने प्राक्कलन का बोर्ड लगाकर अविलंब योजनाओं से संबंधित विवरण लिखने का निर्देश दिया । बीडीओ ने कई वार्डों के गली नाली निर्माण
कार्य की गुणवत्ता देखी और आवश्यक
निर्देश दिए ।
नाला निर्माण कार्यों का लिया जायजा, दिए कई आवश्यक निर्देश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2018
Rating:

