
मधेपुरा जिला अध्यक्ष प्रणव प्रकाश ने बताया कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी
नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। लोक सेवा, लोक शिकायत के कार्य पूरी तरह ठप होने का कारण प्रधान सचिव,
सामान्य प्रशासन विभाग एवं अपर मिशन निदेशक का अड़ियल रवैया
है। सरकार के पास अब एक ही विकल्प है कि वे बिना कोई शर्त हम सभी कार्यपालक सहायक
के जायज मांगो को पूरी कर दे।
जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार के द्वारा बताया
गया कि सरकार हमारी कार्य महत्ता को तो समझती है पर हमारी मांगों को पूरी करने में
आनाकानी करती है. प्रधान सचिव के द्वारा जारी तुगलकी फरमान से यह स्पष्ट होता है
कि चंद दिनों के हड़ताल में ही सरकारी कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। तुगलकी फरमान में हम लोगों के हड़ताल में रहने
के कारण बेल्ट्रॉन द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कंप्यूटर सेट
उपलब्ध कराने की बात कर रही है, परंतु हम सभी कार्यपालक सहायकों को अपना कंप्यूटर
सेट लगाना बाध्यता है. अब सरकार की यह दोहरी नीति रवैया नहीं चलेगी।
जिला सचिव सौरव कुमार द्वारा बताया गया कि समान काम के लिए समान वेतन,
नियमितीकरण, मुकदमा वापस लेने जैसे मांगों को मानना होगा। श्री आशीष
कुमार ने कहा कि एक नोकरी के लिए दो बार परीक्षा लेना कहा तक सही है,
जब हमलोग पहले ही लिखित परीक्षा कंप्यूटर दक्षता परीक्षा
पास कर आयेे हैं फिर मामूली वेतन वृद्धि के लिए पुनर्परीक्षा लेने की क्यों बातें
की जा रही है।
हड़ताल में अमरदीप कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार सुमन, मुन्ना , रंजन
कुमार झा, अख्तर, गोपाल, ओम प्रकाश, राजनंदन, मनीष, कमलेश, कैलाश आनंद, स्वाति, पूजा, नीतू, गजाला परवीन, विकास कुमार
सिन्हा, गुड्डी कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी, सानू, पंकज, उदय शंकर सिंह, कैलाश,
निभा रानी, संतोष उरांव, सुभाष कुमार, राजू, राजीव रंजन, भूषण भारती, ज्योति गुप्ता, सोनी,
अंजली, प्रिया, प्रवीण
शाहबाज़ कयूम सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक हड़ताल में शामिल हैं।
कार्यपालक सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2018
Rating:
