असरदार रहा एसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले पर जन अधिकार पार्टी का रेल चक्का जाम


एसएससी प्रश्नपत्र लीक और मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता की गाड़ी से बच्चों की मौत मामले को लेकर आज मधेपुरा में जन अधिकार पार्टी की तरफ से रेल चक्का जाम बेहद असरदार दिखा.

पार्टी के संरक्षक मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के निर्देशानुसार जन अधिकार पार्टी, जन अधिकार युवा परिषद् और जन अधिकार छात्र परिषद् से सैंकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दौराम मधेपुरा रेलवे स्टेशन सुबह पहुँच कर दो ट्रेनों कोसी एक्सप्रेस और पैसेंजर को रोक दिया.
मौके पर जन अधिकार युवा परिषद जिला अध्यक्ष अनिल अनल ने कहा कि एसएससी जैसे परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसका जन अधिकार पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है. इसमें शामिल लोगों पर हम कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि बिहार के गरीब और योग्यताधारी छात्रों को न्याय मिल सके. इसके साथ ही हम मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता की गाड़ी से बच्चों की मौत पर भी न्याय चाहते हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में हम तब तक आन्दोलन करते रहेंगे जब तक कि एसएससी परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करने शामिल दोषियों और बच्चों के हत्यारे को सजा नहीं मिल जाती है. 

मौके पर युवा परिषद जिला अध्यक्ष अनिल अनल, ग्वालपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, महिला सेल जिला अध्यक्ष नूतन सिंह, आशीष यादव, सीताराम यादव, जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र यदुवंशी, राजकुमार यादव, किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, खुसखुस जी, अजिर बिहारी, कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यलय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार आदि के अलावे जन अधिकार छात्र परिषद से प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर, प्रदेश महासचिव दीपक यादव, सचिव नवीन जी, विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पिन्टू यादव, T P कॉलेज अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, उपाध्यक्ष अमित कुमार, कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष संदीप कुमार, उपाध्यक्ष पिन्टू कुमार, P S कॉलेज अध्यक्ष सुशांत कुमार, छात्र नेता सामंत कुमार, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा, इरफान, सद्दाम, सब्बीर, विकाश, निगम ,सुनील, रौनक, अंकित कुमार, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, अजित कुमार, सिंघेश्वर प्रखंड अध्यक्ष सोनू जी स्टार, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, छोटू यादव, नितिंश कुमार, पुष्कर, पुस्प्सिन्धु, सिंटू, राजेश, रंजीत, अभिमन्यु, मयंक, रोशन अलखोफ, राहुल रॉय, समीर राजा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।
असरदार रहा एसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले पर जन अधिकार पार्टी का रेल चक्का जाम असरदार रहा एसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले पर जन अधिकार पार्टी का रेल चक्का जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 04, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.