
मधेपुरा शहर में इस
बार होली शांतिपूर्वक लेकिन
उल्लास के साथ मनाई गई । होली की पूर्व संध्या पर
स्थानीय बांग्ला दुर्गा मैदान में होलिका दहन में काफी श्रद्धालु इकठ्ठे हुए । अपने
अपने साथ लेकर आये सामग्रियों कॊ इकठ्ठा कर यहाँ होलिका दहन मनाया गया ।

होलिका दहन में
मारवाडी समाज के लोगों ने पारम्परिक ढंग से भक्त प्रह्लाद का जयकारा लगाते हुए
होलिका दहन किया । इस अवसर पर स्थानीय अन्य समाज के लोगो ने भी शिरकत की ।
होली के अवसर पर
खासकर बच्चों ने शुबह से ही रंग अबीर खेलना शुरू कर दिया । हर घर में पकवानों का
लुत्फ उठाते हुए रंगोत्सव मनाया गया ।
इस बार भी होली के
अवसर पर नई उम्र के लड़कों ने मोटर साइकल उड़ाते हुए मस्ती शुरू की तो फ़िर
प्रशासनिक अंकुश के कारण उन्हें रुक जाना पड़ा । इसी क्रम में कई मोटर साइकल
दुर्घटना ग्रस्त भी हुई और कुछ युवक घायल भी हुए ।
प्रशासनिक अंकुश के
कारण इस बार भी शराबियों कॊ सड़क पर नही देखा गया । कई जगह शराब की जाँच के भय से
बस छुप छुप कर पीने की बात कहीँ जा रही है ।
गत कुछ वर्षों के
समान इस बार भी होली के अवसर पर नटुआ नाच पार्टी कहीँ नही दिखी ।धीरे धीरे इस
परम्परा का शहरी क्षेत्र में समापन हो चुका है ।
होली के अवसर पर इस
बार ग्वालपाडा प्रखंड के आँगनबाड़ी केन्द्रों में भी होलीकोत्सव का आयोजन किया गया
। सी डी पी ओ दर्शना ने स्वंय कई
केन्द्रों पर जाकर बच्चों के साथ होलीकोत्सव मनाया । उन्हें रंग अबीर लगाकर
मिठाइयाँ वितरित की गई ।
मधेपुरा में रंगों का पर्व होली उल्लास के साथ सम्पन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 03, 2018
Rating:
