

मिली जानकारी के
अनुसार प्रत्येक बोरे में लगभग 50
किलो चावल था । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहुंचकर
चावल के बारे में जानकारी हासिल करनी चाही, लेकिन किसी ने मौके पर चावल की दावेदारी नहीं, पुलिस
को स्थानीय कुछ लोगों ने एवं मंजूर आलम, जो लोकतांत्रिक जन अधिकार पार्टी के एक कार्यकर्ता
हैं, ने बताया कि कुछ महिला टेंपो से चावल उतारकर स्टेशन पर रख रही थी,
लेकिन तभी मौके से सभी महिला फरार थी.
पुलिस अधिकारी
दूधनाथ सिंह ने आसपास तलाशी ली तो चाय की दुकान के पीछे मौजूद 3
महिला को महिला पुलिस की मदद से हिरासत में लिया गया.
कालाबाजारी के लिए ले जा रहे चावल के साथ तीन महिलाएँ गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2018
Rating:
