मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के सिंहार पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव
में नवनिर्मित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर में शिवलिंग स्थापना हेतु बाबा सर्वेश्वर
नाथ मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गई.
इस दौरान कलश यात्रा को भव्य बनाने के लिए बैंड पार्टी सहित डीजे की व्यवस्था भी
की गई थी. जिसके धुन पर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बाबा सर्वेश्वर मंदिर से
झूमते हुए लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर धनेश्वर नाथ मंदिर लक्ष्मीनियाँ पहुंचे. इस
दौरान वैदिक पद्धति से शिवलिंग स्थापना करने आए पंडित विष्णुकांत वत्स ने
बताया कि इस कलश शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्या एवं
नवविवाहिताओं ने भाग लिया है.
इस दौरान पंचायत के मुखिया पूनम देवी, सरपंच श्रवण राम, सिकंदर
शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि छठु ऋषिदेव, स्थानीय
ग्रामीण जयप्रकाश मालाकार महेश्वर प्रसाद सिंह, विवेक सिंह
सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इस कलश शोभायात्रा में भाग लिया. कलश
शोभायात्रा आलमनगर के बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर से होते हुए नगर भ्रमण करते हुए
सिंघार पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर पहुंची.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
डीजे की धुन पर निकली कलश यात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं ने लिया हिस्सा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 11, 2018
Rating: