जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के द्वारा B N M U अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश एवम छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार
बिट्टू की अध्यक्षता में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल एवम
कॉलेज पैनल में जन अधिकार छात्र परिषद के जीत पर आज B
N M U गेट के आगे अबीर-गुलाल एवम मिठाई
बाँट कर खुशी मनाई गई.
मौके पर चुनाव प्रभारी जितेंद्र यादव एवं प्रदेश सचिव नवीन कुमार ने कहा कि हम
लोग पटना से भी अच्छी तरह से B N M U में जीत दर्ज कराएँगे. उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु
शेखर ने कहा कि इतने कम समय मे हमलोगों को इतनी बड़ी जीत मिली, यह छात्रों का JACP
के प्रति प्यार और विश्वास का नतीजा है.
छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी
कुमार ने कहा कि हमलोगों के दो साल के मेहनत का फल है पटना विश्विद्यालय में जीत. हमलोग
PU
से भी बेहतर B N M U छात्र संघ चुनाव में सभी जन अधिकार छात्र परिषद सभी सीटों
पे जीत दर्ज करेंगे.
मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पिंटू कुमार, T P कॉलेज अध्यक्ष रामप्रवेश कुमार,
उपाध्यक्ष अमित कुमार, P S कॉलेज अध्यक्ष सुशांत कुमार, सिंघेश्वर प्रखंड अध्यक्ष सोनू जी स्टार,
पतरघट प्रखंड उपाध्यक्ष परणीत कुमार,छात्र नेता राजा यदुवंशी, इरफान ,सद्दाम, सब्बीर, विकाश, दानिश, सादिक, आशीष, रंजीत कुमार, शिवशंकर, जावेद खा, अभिमन्यु, अंकित, विकाश कुमार राजा, रौनक कुमार, अजित कुमार, रवि यदुवंशी, पुष्कर कुमार, सिंटू कुमार, संदीप कुमार, पिन्टू कुमार आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीत पर मधेपुरा में JACP ने मनाया जश्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2018
Rating:
