मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के अलग-अलग ठिकाने से 28 पाउच देशी शराब बरामद किया हालांकि दो मोटर साईकिल के साथ तीन
अभियुक्त गिरफ्तार हुए तो दो भागने में सफल हो गया।
एक तरफ जहाँ बिहार सरकार बिहार को शराब मुक्ति बता कर अपना पीठ थपथपा रही है
और पिछले वर्ष 21
जनवरी को मानव शृंखला बना कर इतिहास में नाम दर्ज करवाया गया। लेकिन अभी भी पीने और
बेचने वाले की कमी नहीं है। शराब मामले में जो लोग जेल जाते हैं, उन्हें अदालत के
मेहरबानी से चंद दिनों में जमानत मिल जाती है और पुलिस प्रशासन अपना फर्ज निभा रही
है।
बीती रात चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने छापेमारी दल तैयार कर कई
ठिकाने पर छपेमारी की गई. जिसमें अठ्ठाइस पाउच देशी शराब और दो मोटरसाईकिल के साथ तीन
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। फुलकिया टोला से तीन पाउच देशी शराब,
एक मोटर साईकिल तथा 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए और एक अभियुक्त की घोषई से गिरफ़्तारी हुई । वहीँ दो कारोबारी पुलिस को देख एक मोटर साईकिल तथा
पच्चीस पाउच देशी शराब छोड़ अपराधी फरार हो गया।
गस्ती दल में ए एस आई श्यामचंद्र झा, सचितानंद सिंह, अलोक कुमार अमल, भावेश चौधरी ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार राजेश पासवान
अदि शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त को चौसा थाना कांड 4,5,6/18
धरा 30 ए 37 बी दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।
मधेपुरा: 28 पाउच देशी शराब के साथ तीन कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2018
Rating:
