मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर के
विभिन्न स्थानों पर प्रार्थना और बौद्धिक सभा के बाद खिचड़ी सह भोज का आयोजन किया ।
इस अवसर पर टी पी कालेज मैदान, अभ्यास स्कूल मैदान और कर्पूरी चौक के निकट अलग प्रार्थना
और बौद्धिक सभा कर स्वयं सेवकों कॊ मकर संक्रांति पर्व का महत्व बताया गया और अपने
पारम्परिक धार्मिक विरासत के महत्व कॊ
बताया गया ।
बाद में सभी स्वयं सेवकों ने आसपास के
सैकड़ो लोगों के साथ मिलकर खिचड़ी सह भोज
किया । इस अवसर पर नगर प्रचारक आलोक जी, जिला प्रचारक तरुण जी, दिलीप कुमार सिंह, अभिषेक जी, रंजन जी, शुभम गांगुली, अशोक साह, राहुल यादव, संदीप शान्डिल्य, प्रदीप कुमार झा, गणेश कुमार साह, जीवानँद आदि उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया मकर संक्रांति पर्व
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2018
Rating:
