टेम्पू पलटने से एक की मौत, टेम्पू चालक फरार

मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत गरैया टोला के पास टेम्पू पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि टैम्पू चालक मौके से फरार हो गया।


बताया जाता है कि चौसा थाना क्षेत्र के गरैया टोला निवासी मृतक जामुन मंडल पास के भागलपुर जिला अंतर्गत ढ़ोलबज्जा बाजार से कुछ सामान और सब्जी खरीद कर टेम्पू से अपने घर आ रहे थे कि मधेपुरा और भागलपुर सीमा पर ही टेम्पू पलट गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई. टेम्पू पर सिर्फ मृतक और टेम्पू चालक ही था. घटना के बाद टेम्पू चालक टेम्पू छोड़ फरार हो गया।

घटना की सूचना चौसा थाना अध्यक्ष मिलते ही ए एस आई सचितानंद सिंह, राकेश कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार को घटना स्थल पर भेज शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा टेम्पू को भी कब्जे में लेकर क़ानूनी कारवाही में जुट गई है।

टेम्पू पलटने से एक की मौत, टेम्पू चालक फरार टेम्पू पलटने से एक की मौत, टेम्पू चालक फरार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 21, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.