मधेपुरा में माया (मधेपुरा
यूथ एसोसिएशन) ने आज भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर में आर एम कॉलेज
के प्राचार्य को पाग, माला तथा चादर से सम्मानित किया।
विदित हो कि पिछले
दिनों BNMU
के प्रॉक्टर डॉ. अरविंद खां ने आर. एम काॅलेज के
प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. आर. बी. झा
के साथ दुर्व्यवहार कर दिया था. आज कुलपति से मिलने पहुँचे प्राचार्य को सम्मानित
कर हर सम्भव सहयोग का भरोसा माया के सदस्यों ने दिलाया। माया के अध्यक्ष राहुल
यादव ने बताया कि नियम के विपरीत कार्य न करने की वजह से अधिकारी द्वारा
दुर्व्यवहार के शिकार होने के दौरान भी प्राचार्य द्वारा संयम बरतना काबिलेतारीफ
है.
इस अवसर पर माया
अध्यक्ष राहुल यादव, सुधांशू, सूरज
कुमार, पिंकेश यादव, रूपेश कुमार, हेमन्त सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रॉक्टर के दुर्व्यवहार के शिकार प्राचार्य का बढ़ाया मनोबल, माया ने किया सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 09, 2018
Rating: