मधेपुरा में जन-नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा बनाने की जिम्मेवारी युवाओं ने ली अपने कन्धे

24 जनवरी 2018 जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती का अवसर पर मधेपुरा में इस जननायक को सम्मान देने का बड़ा अवसर साबित हुआ। 


मधेपुरा युथ एसोसिएसन (माया) दार्जलिंग पब्लिक स्कूल, माँ एडवरटाइजिंग एजेंसी, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ एवं खेल संघ, गौतम इन्फोटेक, संत लक्ष्मीनाथ गोंसाई श्रद्धालु सेवा संघ के तत्वाधान में आयोजित कर्पूरी जयंती कार्यक्रम 2018 के मौके पर कर्पूरी चौक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया.

मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी, साहित्यकार समाजसेवी डॉ भूपेंद्र मधेपुरी, पूर्व कुलसचिव प्रो.सचिन्द्र, प्राचार्य डॉ बी एन विवेका, वार्ड पार्षद राजेश यदुवंशी, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण यादव, हम जिलाध्यक्ष मो शौकत अली, पूर्व वार्ड पार्षद दुखा महतो, रुजा इनर्जी के निदेशक आशीष सोना, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, दीपक यादव, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक किशोर कुमार, माँ एडवरटाइजिंग के धर्मेन्द्र सिंह, गौतम इन्फोटेक के अमित कुमार, युवा नेता जटाशंकर कुमार, माया के संरक्षक तुरबसू, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, जितेन्द्रा पब्लिक के निदेशक अमरेन्द्र सिन्हा, सेंट विलियम्स के सुशील शांडिल्य ने कर्पूरी जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर किया। इस अवसर पर तुलसी पब्लिक स्कूल और जितेन्द्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बैंड के साथ अतिथियों का स्वागत किया।

पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष मंजू देवी, समाजसेवी डॉ बी एन मधेपुरी, पूर्व कुलसचिव प्रो. सचिन्द्र ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बुलेट वाले नहीं बैलेट से कत्ल करने वाले लोग थे. उन्होंने अन्याय, जुर्म, अत्याचार, सदियों की विद्रूप परंपरा को खत्म किया। हमें खुशी है कि मधेपुरा की युवा पीढ़ी ऐसे क्रन्तिकारी जननायक को याद करने के लिए आगे आई है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किशोर कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अरुण कुमार, राहुल यादव, अमित कुमार, तुरबसू ने कहा कि मधेपुरा के युवा सुंदर मधेपुरा, स्वच्छ मधेपुरा के तहत इस प्रतिमा के निर्माण के बारे में सोचा है,चूँकि वर्षों से कर्पूरी जी के नाम से बने इस चौक पर प्रतिमा का निर्माण नहीं हो सका था. निर्माण समिति जिला पदाधिकारी, नगर परिषद, NH के कार्यपालक अभियंता से नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट लेकर आगामी 30 जनवरी 2018 से प्रतिमा निर्माण स्थल पर भूमि पूजन कर काम शुरू करेगी. साथ बनी हुई प्रतिमा की बात राजस्थान, गया,पटना में बात चल रही है. सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 17 फरवरी 2018 को जननायक के पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण संभव हो सकेगा। साथ ही अनावरण के लिए महामहिम राज्यपाल बिहार से अनुरोध भी किया जाएगा।

इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा निर्माण समिति का भी गठन किया गया,जिसमें संयोजक राहुल यादव,उपसंयोजक अरुण कुमार, संरक्षक किशोर कुमार,धर्मेंद सिंह, तुरबसू को बनाया गया है।

इस अवसर प्राईवेट स्कूल संघ की और से अध्यक्ष किशोर कुमार, संयोजक चिरामणि प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष श्यामल सुमित्र, त्रिदीप गाँगुली, सुशील सांडिल्य ने 11 हजार रुपये का चेक दिया. साथ ही डॉ भूपेंद्र मधेपुरी ने 5100 रुपये, राजद प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण यादव ने 1100,पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव 1100, प्राचार्य डॉ बी एन विवेका 1100 रुपया कार्यक्रम स्थल पर ही निर्माण समिति को उपलब्ध करवा दिए साथ ही कई गणमान्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता ने स्वेच्छा से प्रतिमा निर्माण के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता दार्जलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक किशोर कुमार ने किया. स्वागत भाषण माया अध्यक्ष राहुल यादव ने तथा संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने किया तथा धन्यवाद युवा नेता डॉ राजेश रतन 'मुन्ना' ने किया। 

इस अवसर पर  राजद नेता बिजेंद्र यादव, गुलशन कुमार, गुडू कुमार, मोनी सिंह, जय कुमार, संजय कुमार,सुधांशू कुमार, राहुल कुमार, राजा कुमार, बिट्टू कुशवाहा, मनोज यादव, बाबू साहब सहित बड़ी संख्याँ में लोग उपस्थित थे।

मधेपुरा में जन-नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा बनाने की जिम्मेवारी युवाओं ने ली अपने कन्धे मधेपुरा में जन-नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा बनाने की जिम्मेवारी युवाओं ने ली अपने कन्धे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 24, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.