‘मानव श्रृंखला के द्वारा दुनियाँ को दिया सामाजिक परिवर्तन का संदेश’: मंत्री

मधेपुरा में मानव श्रृंखला मे शामिल हुए उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार नीति से चलती है, सरकार नीति नाती है, समाज नीति से चलती है, सरकार ने मानव श्रृंखला के जरिये सामाजिक परिवर्तन का जो संदेश दुनिया में दिया वह ऐतिहासिक है । 


मानव श्रृंखला में बच्ची,  युवाओं और आम लोगो का उत्साह समाजिक परिवर्तन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी ।
 
मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षा,
स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र मे कफी उन्नति से आगे बढ़ रहा है।

रविवार को सरकार के प्रस्तावित मानव श्रृंखला के दौरान बच्ची सहित लोगो मे भारी उत्साह का नजारा दिखा
. शहर के मुख्य सड़क पर स्कूली छात्र छात्रा, महिला-पुरूष बच्चे के अलावे युवक घर से निकल आये और हाथ मे हाथ लगाकर एक ऐसी कड़ी ने दहेज और वाल विवाह का विरोध दर्ज कर सरकार के अभियान का समर्थन किया । मानव श्रृंखला मे जिले के प्रभारी मंत्री सह उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव शामिल हुए ।

मंत्री
आम लोगो के साथ डी एम सोहेल, एसपी विकास कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, एएसपी राजेश कुमार, जिप अध्यक्ष मंजू देवी, जद यू नेता भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, प्रो विजेन्द्र नारायण यादव, बी बी प्रभाकर, थानाध्यक्ष के बी सिंह, विजय झा, प्राचार्य रेखा कुमारी, लता कुमारी, शैलेंद्र कुमारी, माधुरी कुमारी कौशल्या देवी, खुशवू कुमारी, राम लखन प्रसाद, मो जावेद, अमित कुमार, पिंटू अग्रवाल, जगन्नाथ केशरी सहित बच्चो के साथ श्रृंखला मे शामिल दिखे ।

मानव श्रृंखला के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम दिखा: मानव श्रृंखला के दौरान शहर मे विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया था । पुलिस पदाधिकारी सहित 150 पुलिस के जवान को तैनात किया गया था । मानव श्रृंखला को लेकर सुबह से शहर के सड़कों पर पुलिस बल को जगह पर तैनात कर दिया गया था । दूसरी ओर शहर मे पुलिस गश्त तेज कर दिया । शहर के मुख्य सड़क को गाली मोहल्ले से जोड़ने वाली गली पर पुलिस बल को तैनात किया गया ।
  मधेपुरा के शहर के मुख्य सड़क पर 50 पुलिस पदाधिकारी के अलावे 100 पुलिस के जवान  को लगाया गया ताकि मानव श्रृंखला मे शामिल होने वाले लोगो को परेशान नहीं हो । मजेदार यह दिखा कि मानव श्रृंखला के दौरान राहगीर और वाहनों का आवागमन आम दिनों की तरह ही सामान्य रूप से चलता दिखा. किसी को कोई परेशानी नही दीख रही थी ।

मानव श्रृंखला मे किसी को परेशानी न हो इसके लिए स्वयं डी एम मो सौहेल, एसपी विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए दिखे । दूसरी और थानाध्यक्ष के बी सिंह स्वयं गश्त कर रहे थे । कहीं से किसी अप्रिय की खबर नही है ।

(सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मधेपुरा में मानव श्रृंखला की इस झलक को जरूर देखें, यहाँ क्लिक करें.) 
‘मानव श्रृंखला के द्वारा दुनियाँ को दिया सामाजिक परिवर्तन का संदेश’: मंत्री ‘मानव श्रृंखला के द्वारा दुनियाँ को दिया सामाजिक परिवर्तन का संदेश’: मंत्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 21, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.