मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा झरकाहा पंचायत के चौराहा
गांव में शुक्रवार की रात्रि में आग लगने से एक घर सहित लाखों की संपत्ति
जलकर राख हो गया. आग चौराहा गांव के वार्ड नंबर दस में लगी.
इस बाबत चौराहा निवासी पीड़ित मनोज
कामत ने बताया कि आग रात्रि में अचानक उनके घर में लग गई । जब तक में ग्रामीणों पहुंचे तब तक में
एक घर सहित घर में सारा समान जलकर स्वाहा हो गया । घर में रखे अनाज फर्नीचर, कपड़े,
गेहूं करीब पांच क्विंटल, बर्तन सहित नगदी के अलावा आवश्यक कागजात जल गया। अगलगी
से लाखों के क्षति का अनुमान है। इसको लेकर पीड़ित के द्वारा शंकरपुर अंचलाधिकारी को आवेदन देने की
बात कही है ।
आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर ख़ाक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2018
Rating: