मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के श्री नगर पंचायत के वार्ड नं. 10 निवासी एक अधेड़ मिथिलेश यादव 55 वर्षीय की मौत ठंड लगने से हो गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मिथिलेश यादव दूध का व्यवसाय
कर घैलाढ़ चौक दिन की तरह गुरुवार की रात 7:00 बजे दूध बेच कर घर लौट रहे थे कि अचानक ठंड लगने से बेहोश होकर गिर पड़े.
कुछ देर बाद राहगीरों की नजर मिथिलेश यादव पर पड़ी तो
राहगीरों ने हल्ला किया तो वहां के स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें उठाकर लाया और
उनके परिजनों को जानकारी दी गई.
जानकारी मिलते ही मिथिलेश यादव के परिजन वहां पहुंचे और मिथिलेश यादव को घर ले
आये. कुछ देर बाद मिथलेश यादव ने दम तोड़ दिया । इधर इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी
गई. अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति के परिजनों द्वारा आवेदन से जानकारी
मिली है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व थाना में FIR
दर्ज की सही जांच होने के बाद आपदा विभाग से अनुदान राशि
मुहैया कराई जाएगी।
मधेपुरा में ठंड से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2018
Rating:
