बी एन मंडल विश्वविद्यालय में बी एड की परीक्षा तीन केंद्रों पर आठ जनवरी से प्रारंभ और नौ जनवरी से
इंजीनियरिंग 3rd
सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हो रही है.
बी एन मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत 8 जनवरी 2018 सोमवार से बी एड एग्जामिनेशन द्वितीय वर्ष की परीक्षा का
संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। के पी महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक एवं
प्राचार्य महेंद्र खिरहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत
तीन महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है एम एल ए कॉलेज कस्बा,
केंद्र पर कटिहार सिटी कॉलेज जफराबाग कटिहार, एम एफ ए ए बीएड कॉलेज रामबाग पूर्णिया, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, सीमांचल मैनडेटरी बीएड कॉलेज कटिहार,
स्वदेशी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन पूर्णिया के ए एस एच पी टी टी
कॉलेज कटिहार।
एस एन एस आर के एस कॉलेज सहरसा में टीपी कॉलेज मधेपुरा,
पी एस कॉलेज मधेपुरा, एम पी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चांदनी चौक मधेपुरा,
एस सी बी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन मधेपुरा,
मधेपुरा बी एड कॉलेज मधेपुरा राधेश्याम टी टी कॉलेज सुपौल
का सेंटर बनाया गया है.
जबकि के पी कॉलेज मुरलीगंज में एम एल टी कॉलेज सहरसा,
ईस्ट एंन वेस्ट टी टी कॉलेज सहरसा,
गवर्मेंट टी टी कॉलेज सहरसा, आर एम कॉलेज सहरसा, आर जे एम कॉलेज सहरसा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
दिनांक 08/1 /2018 से प्रत्येक दिन 12:00 बजे से 3:00 बजे तक परीक्षा संचालित की जाएगी जिसमें 8 जनवरी को नॉलेज एंड करिकुलम 10 जनवरी को असिसमेंट ऑफ़ लर्निंग 12 जनवरी को क्रिएटिव एंड इंक्लूसिव स्कूल। 16 जनवरी को वर्क एजुकेशन और ऑफिस प्रोसेसिंग ,हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन पीस एजुकेशन ,गाइडेंस एंड काउंसलिंग, 18 जनवरी को टीचिंग ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन,
टीचिंग ऑफ सोशल साइंस प्रथम पत्र
(हिस्ट्री सिविक्स) टीचिंग ऑफ
सोशल द्वितीय पत्र (जियोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स), टीचिंग ऑफ फिजिकल साइंस, टीचिंग ऑफ कॉमर्स परीक्षा संचालित की जाएगी
वहीं के पी महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए
बताया कि 9 जनवरी
से बी टेक तीनों सेमेस्टर की परीक्षा का केंद्र के पी महाविद्यालय को बनाया गया है.
बी टेक प्रथम वर्ष न्यू कोर्स, बी टेक सेकंड ईयर न्यू कोर्स, बी टेक सेकंड ईयर ओल्ड कोर्स, बी टेक थर्ड ईयर न्यू कोर्स बी टेक थर्ड ईयर ओल्ड कोर्स
की परीक्षा का संचालन 9 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक किया जाना है।
BNMU: बी एड और इंजीनियरिंग 3rd सेमेस्टर की परीक्षा 8 तथा 9 जनवरी से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 06, 2018
Rating:
