विश्व एड्स दिवस के मौके पर मधेपुरा जिले के आलमनगर में DAB स्कूल के छात्रों द्वारा रैली निकालकर एड्स जागरूकता अभियान
चलाया गया.
आलमनगर प्रखंड परिसर में जागरूकता अभियान रैली को प्रखंड विकास
पदाधिकारी मिनहाज अहमद, जिला परिषद सदस्य रेखा देवी तथा विद्यालय के निदेशक नवीन
कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित
करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मिनहाज अहमद ने कहा कि सर्वप्रथम सन 1981 ईस्वी
में USA
में एड्स रोग का पता चला. तत्पश्चात सन 1986 ई में इस रोग ने हमारे देश भारत में दस्तक दिया,
परंतु आज शायद ही कोई ऐसा प्रखंड का गांव बचा होगा जहां यह वायरस से पीड़ित
व्यक्ति ना मिला हो. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं उपायों के माध्यम से एड्स जैसे
रोग पर काबू पाया जा सकता है.
इस दौरान विद्यालय के निदेशक इंजीनियर नवीन कुमार ने बताया कि HIV
वायरस से समाज को अवगत कराना, सिर्फ एक सुई ही प्रयोग में लाना, अनजान लोगों के साथ यौन संबंध नहीं बनाना, रक्तदान से पूर्व रक्त की जांच कराना, एक ब्लेड का प्रयोग एक ही बार करना,
एक पति पत्नी का संबंध एवं कंडोम का प्रयोग करना,
सुरक्षित यौन संबंध बनाना इस तरह के सावधानी बरतने के बाद
एड्स जैसे रोग पर काबू पाया जा सकता है.
इस दौरान रैली प्रखंड परिसर से थाना
चौक होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचा, जहां नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके
बाद पुनः रैली बाजार होते हुए लदमा गांव पहुंचा, जहां नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और रैली का
समापन किया गया.
इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि कमलेश्वरी साह, प्रखंड कर्मी जमील अख्तर, संजीव कुमार, पुलिस पदाधिकारी राम दयाल सिंह,
विद्यालय प्रधानाध्यापक आर माथिया,
शिक्षक बृजेश कुमार झा ,स्वरूप कुमार, उदय प्रकाश ,विज्या रानी, स्नेहा झा, अमित कुमार, रत्ना प्रिया ,राजकुमार ,स्वर्ण प्रभा, अमरजीत कुमार कमलेश कुमार
सहित कई लोग मौके पर उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
विश्व एड्स दिवस के मौके पर रैली निकालकर एड्स जागरूकता अभियान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2017
Rating:
