मधेपुरा जिले के आलमनगर
प्रखंड परिसर स्थित सभागार में प्रखंड प्रमुख वर्षा कुमारी की अध्यक्षता में
पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक
के दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा कन्या विवाह योजना सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा
पेंशन एवं राशन कार्ड को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने समाज के आम लोगों को इससे
होने वाले फायदे से अवगत कराया,
जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिनहाज अहमद ने उपस्थित
जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कन्या विवाह की राशि उपलब्ध हो गई है,
जिसको लेकर सूची तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे लाभुकों के
खाते पर राशि भेज दिया जाएगा.
कुछ
अन्य पेंशन योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि जिन पेंशनधारियों का पेंशन वाला फार्म
ऑनलाइन नहीं हुआ है वे फौरन उसका ऑनलाइन करवाएं. उन्होंने सूचना देते हुए कहा कि
प्रखंड में जितने भी फॉर्म जमा हुए थे सभी का ऑनलाइन कर दिया गया है. वहीं
जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा राशन वितरण में
करने वाले घोर अनियमितता की बात भी कही. जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि
पंचायत के मुखिया द्वारा प्रत्येक माह अनुश्रवण समिति का बैठक कराना है,
जिसमें जनप्रतिनिधि आम ग्रामीण सहित पंचायत के अंदर जितने भी
जनवितरण प्रणाली के दुकानदार हैं उनकी उपस्थिति होती है. अतः आपलोगों को इसका
आयोजन करवाते रहना चाहिए.
उन्होंने
कहा कि आपलोग हर महीने बैठक का आयोजन करें और वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई को लेकर
प्रस्ताव पारित करके हमें दें. उसके बाद हम वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने का
काम करेंगे. वही बैठक में उपस्थित सभी पंचायत के रोजगार सेवकों द्वारा वित्तीय
वर्ष 2018-19 को लेकर पंचायत
में आम सभा के द्वारा पास किए गए योजना को बैठक के सभी सदस्यगण के समक्ष रखे,
जिसे पंचायत समिति बैठक में उपस्थित सदस्य गणों ने आम सहमति से
से पास किया पास किये. आपको बता दें कि योजना की राशि लगभग एक अरब अनुमान किया गया
है.
वहीं
इस दौरान प्रखंड कर्मी जमील अख्तर,
मुखिया सतीश कुमार, नीलू देवी, अर्चना कुमारी, वीना देवी, मुकेश कुमार, सुनील शाह, अंजनी कुमार सिंह, कंचन देवी, शांति देवी ,पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी,
कमरून खातून, नरेश सिंह, कविता देवी, सुधांशु कुमार, मीना देवी, नकुल देव पासवान, चतुर आनंद गुप्ता सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 07, 2017
Rating: