जिला क्रिकेट संघ, मधेपुरा द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के 13 वें दिन आज का मुकाबला एमसीसी
बनाम स्टेडियम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम क्रिकेट क्लब ने एमसीसी को 82 रन से
पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम क्रिकेट क्लब ने वैभव राज (102*) और
आदित्य गुप्ता (108*) के धमाकेदार शतक की मदद से निर्धारित 25 ओवर में 1 विकेट पर
253 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी एमसीसी की टीम ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन
ही बना पाई। जिसमे सनी ने सर्वाधिक 32 रन बनाए और आशीष सोनू ने 22 संजीव बंटू 23
रन का योगदान किया। स्टेडियम क्रिकेट क्लब की ओर से अमित बिट्टू और रंजन ने धारदार
गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट प्राप्त किये।
जिला क्रिकेट लीग आयोजन समिति के सचिव अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया
कि कल सोमवार का मुकाबला H.P 28 स्पोर्ट्स फाउंडेशन बनाम ग्वालपाड़ा क्रिकेट क्लब के बीच
खेला जाएगा।
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग: स्टेडियम क्रिकेट क्लब ने एमसीसी को किया पराजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 17, 2017
Rating:
