मधेपुरा: PHED कार्यपालक अभियंता की मौत, ह्रदय गति रूकने की आशंका

मधेपुरा के PHED (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) के कार्यपालक अभियंता राम विलास शर्मा की अचानक मौत हो गई. मौत के विस्तृत कारणों का पता तो पोस्टमार्टम  के बाद ही चल सकेगा पर आशंका है कि ह्रदय गति रूकने से उनकी मौत हुई है.

PHED के कार्यपालक अभियंता खगड़िया  जिले के गोगरी जमालपुर के निवासी राम विलास शर्मा जनवरी 2017 में मधेपुरा में पदस्थापित हुए थे और वे 2020 मे सेवानिवृत्त होने वाले थे ।

उनकी मौत का पता तब चला जब कार्यपालक अभियंता के निवास पर खाना बनाने महिला जब मंगलवार की सुबह आई तो घर का दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने पर कोई जवाब नही मिला तो उसने घर के पीछे खिड़की से देखा कि वे बिछावन पर सोये हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने बगल में रहे ऑफिस में जाकर कर्मचारी को जानकारी दी. कर्मचारी जब पीछे के दरवाजे से अन्दर घुसे तो देखा कि साहब चश्मा पहने मृत अवस्था में हैं. फिर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई
 
घटना की सूचना मिलते ही मधेपुरा के सदर एसडीएम संजय कुमार निराला, सिविल सर्जन डॉ. गदाधर प्रसाद पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे और घटना की जानकारी  स्वर्गीय अभियन्ता के घर वालों को दी गयी
  
मधेपुरा: PHED कार्यपालक अभियंता की मौत, ह्रदय गति रूकने की आशंका मधेपुरा: PHED कार्यपालक अभियंता की मौत, ह्रदय गति रूकने की आशंका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 05, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.