मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की
मौत शुक्रवार शाम 7:00 बजे हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से मुरलीगंज बाजार आने के क्रम में नीरज कुमार
पंकज पिता अशोक कुमार अभय घर पोखराम वार्ड नंबर 4 छैका टोला निवासी की मौत मुरलीगंज से वृंदावन की ओर जा रही टैम्पो
टकराने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । टैंपू चालक घटनास्थल से टैंपू लेकर भागने
में सफल रहा जबकि घटनास्थल पर नीरज कुमार की मोटरसाइकिल (बी आर 29
ई आई स्मार्ट 8117) पड़ी हुई थी. इस
घटना की सूचना सर्वप्रथम राजद के प्रखंड अध्यक्ष रुद्र नारायण यादव द्वारा
मुरलीगंज थाने को दी गई । मुरलीगंज पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के मृत व्यक्ति के
संबंध में जानकारी इकट्ठी कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई.
घटना के विषय में जानकारी देते हुए मुरलीगंज थानाध्यक्ष बी डी पंडित ने बताया
मुरलीगंज थाना कांड संख्या 391 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं मामले में ऑटो का भी
पता चल गया है. दुर्घटना को अंजाम देने वाला ऑटो अनिल यादव वृंदावन का था.
मधेपुरा: सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 30, 2017
Rating: