पटना: जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद पप्पू
यादव पर पटना पुलिस द्वारा जारी वारंट के खिलाफ पार्टी द्वारा आज राज्य भर में
विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया।
पटना सिटी में पुतला दहन का नेतृत्व पटना जिलाध्यक्ष
नवल किशोर यादव और कारगिल चौक पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम
आनंद ने किया। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि बिहार में लगातार एजुकेशन माफिया और
मेडिकल माफिया गैर कानूनी तरीके से पुलिस के साथ सांठगांठ कर मेडिकल और शैक्षणिक
संस्थान चला रहे हैं। इसपर पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने
कार्रवाई की मांग की, तब इन माफियाओं और पुलिस द्वारा सांसद पप्पू यादव व पार्टी कार्यकर्ताओं
पर जबरन फर्जी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके खिलाफ आज पार्टी ने संपूर्ण बिहार
में आक्रोश स्वरूप विरोध मार्च एवं पुतला दहन किया।
वहीं, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश
अध्यक्ष गौतम आनंद और प्रदेश उपाध्यक्ष विकास बॉक्सर ने संयुक्त रूप से कहा कि
सांसद पप्पू यादव व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता इन माफियाओं और पुलिस की साजिश
से डरने वाले नहीं हैं। हमारी लड़ाई जनहित में जारी रहेगी। इसे लाठी, गोली और फर्जी मुकदमों से कोई दबा नहीं सकता है। जाप (लो) के राष्ट्रीय
प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि आज जरूरत है इन माफियाओं के खिलाफ सन 1974 से
भी बड़े आंदोलन की, क्योंकि डॉक्टरों ने इलाज के नाम
पर खुद को भगवान और शिक्षा के नाम पर माफिया ने खुद को महागुरू बना कर रखा है। मगर
ये आज इंसानियत के सबसे बड़े दुश्मन साबित हो रहे हैं। प्रेमचंद सिंह ने जनता से
आह्वान किया कि वे इन माफिया के खिलाफ सड़क पर उतरें और करारा जवाब दें।
प्रदर्शन के दौरान एजाज अहमद, राजेश रंजन पप्पू, शंकर पटेल, श्याम सुंदर यादव, मनीष कुमार, आजाद चांद, प्रभात कुमार, धीरज कुमार, रोहण कुमार,पुरूषोत्तम
कुमार, मोद्दसीर अहमद, रौशन
शर्मा और गौरव भारद्वाज समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
(ए. सं.)
सांसद पप्पू यादव पर वारंट जारी होने के खिलाफ राज्य भर में निकाला विरोध मार्च
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 16, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 16, 2017
Rating:
