तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन, पूर्व मंत्री व अन्य मौजूद

नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास सेवा का क्लब मिठाई, मधेपुरा के द्वारा तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का स्थान महादेव क्रीड़ा मैदान मठाही मधेपुरा के परिसर में समापन हुआ। 

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी फुटबॉल, वॉलीबॉल, दौड़, एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जयकान्त यादव, उपप्रमुख, अजिर बिहारी यादव, अजय कुमार गुप्ता जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केंद्र मधेपुरा, बलराम यादव सरपंच मिठाही, सुभाष भगत, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधेपुरा जय कुमार, पूजा कुमारी, बाल किशोर यादव पूर्व मुखिया बालम, सुधांशु कुमार, राहुल यादव जिला सलाहकार समिति आदि ने किया। 

कबड्डी में बालिका वर्ग में मधेपुरा की टीम ने बाजी मारी। फुटबॉल में समाज क्लब बेलोकला टीम ने विजेता रहा। वहीं बालक वर्ग कबड्डी में बुधमा टीम ने 42 अंकों से बाजी मारी। 200 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में सुधांशु कुमार प्रथम, रितिक कुमार द्वितीय तथा मो. मोरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीँ 200 मीटर दौड़ मे बालिका वर्ग में उपासना कुमारी प्रथम, शिवानी कुमारी द्वितीय, जमजम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में बबली कुमारी प्रथम, गुडिया कुमारी, द्वितीय तथा नवज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

समापन समारोह में उपस्थित स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो. चन्दशेखर यादव, आलोक कुमार मुन्ना, पंकज यादव वार्ड पार्षद, श्री अजय कुमार गुप्ता जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केंद्र मधेपुरा, लेखापाल श्री सत्यनारायण प्रसाद यादव, जय कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधेपुरा, अनमोल कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गम्हरिया बलराम प्रसाद यादव सरपंच मठाही, संत शिरोमणि रविदास सेवा क्लब मिठाही के अध्यक्ष कवर जी एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार देकर सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । 

संत शिरोमणि रविदास सेवा क्लब मिठाही के सभी सदस्य ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई । कायर्क्रम काफी सराहनीय रहा ।
तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन, पूर्व मंत्री व अन्य मौजूद तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन, पूर्व मंत्री व अन्य मौजूद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 29, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.