मधेपुरा में छात्र राष्ट्रीय जनता दल का प्रतिनिधिमंडल मधेपुरा जिला मुख्यालय
स्थित टाटा आयरण हॉस्टल को अवैध लड़कों से खाली कराने को लेकर पुनः टीपी कॉलेज
मधेपुरा के प्रधानाचार्य एच एल एस जौहरी से मिला.
महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा हुए कार्रवाई पर प्राचार्य के द्वारा स्पष्ट
शब्दों में कहा गया कि दिनांक 14-11-2017 को जाँच के लिये गठित कमिटी की बैठक 3
बजे पुनः बुलाई गयी है उसमें स्पष्ट हो जाएगा कि कितने लड़के
अवैध हैं और कब तक छात्रावास को खाली करा दिया जाएगा।
छात्र राजद के प्रतिनिधि मंडल में विश्वविद्यालय अध्यक्ष संजीव कुमार,
जिलाध्यक्ष रितेश कुमार यादव, छात्र नेता सोनू यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत यादव,
मधेपुरा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव शामिल थे।
(ए.सं.)
हॉस्टल को अवैध लड़कों से खाली कराने के लिए प्रधानाचार्य से फिर मिला छात्र राजद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 13, 2017
Rating: