मधेपुरा: आलमनगर के 16 स्कूलों में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत परीक्षा आयोजित

मधेपुरा जिले के आलमनगर में एस सी ई आर टी बिहार के द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण कराया गया, जिसके तहत 16 विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की गई.


इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालयों हो रहे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का जायजा लेते प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के न0 प्रा0 वि0 खरुआ बासा, मध्य विद्यायल कुॅंजौरी,0 प्रा0 वि0 विद्यालय मरवाड़ी वासा, प्रा0 विद्यालय महदीपुर, मध्य विद्यालय लदमा,0 प्रा0 वि0 भवानीपुर वासा, कन्या विद्यालय खुरहान,0 मध्य विद्यालय तीलकपुर, प्रा0 विद्यालय पुरैनी वासा, मध्य विद्यालय गंगापुर, प्राथमिक विद्यालय खुरहान,0 मध्य विद्यालय शिवमंगल सिंह वासा,0 मध्य विद्यालय बजराहा,0 मध्य विद्यालय कोदराघाट, मध्य विद्यालय बसनवाड़ा, कन्या मध्य विद्यालय आलमनगर सहित कुल 16 विद्यालय में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत परीक्षा आयोजित की गई. इसका मुख्य उद्येश्य पढ़ाई की गुणवत्ता एवं छात्र-छात्राओं में प्रगति के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं को कैसी शिक्षा विद्यालय में दी जा रही है उसका आकलन किया जायेगा ।
 (रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मधेपुरा: आलमनगर के 16 स्कूलों में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत परीक्षा आयोजित मधेपुरा: आलमनगर के 16 स्कूलों में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत परीक्षा आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 13, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.