मधेपुरा में यादव उत्थान समिति मधेपुरा जिला कमिटी के द्वारा कश्मीर में शहीद
हुए बिहार के वीर सपूत ज्योति प्रकाश यादव की याद में कॉलेज चौक के बीपी मंडल
गोलंबर के पास शोक सभा आयोजित कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित
किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यादव उत्थान समिति मधेपुरा के जिलाध्यक्ष
जापानी यादव ने कहा कि वीर ज्योति प्रकाश यदुवंश की शान थे देश उनकी कुर्बानी को
सदा याद रखेगी।
मौके पर प्रधान महासचिव नितिश यदुवंशी, जिला कोषाध्यक्ष न्यूटन यादव, जिला सचिव गौरव यादव, युवा नेता प्रिंस गौतम यादव, युवा नेता विकास यादव, युवा नेता राहुल, लेनिन यादव, युवा नेता सौरव यादव, निरंजन उर्फ बाबू साहेब, सोनू यादव, मणिकांत यादव, रितेश यादव, संजीव यादव, राजेश टाईगर, मनु यादव, नितिश यादव, जयकांत कुमार, अप्पू यादव, मिथून यादव, रंजित यादव, राहुल यादव, प्रशांत यादव, प्रदीप यादव, अनुज यादव, मनीष यादव, दिव्यांशु यादव, लल्टू यादव, शिवम यादव, हरेराम यादव, डोमी यादव, प्रिंस यादव, गौतम यादव, चिन्टू यादव, रंजित यादव सहित
सैकड़ों यदुवंशी परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
मधेपुरा में शोक सभा तथा कैंडल मार्च निकाल कर शहीद ज्योति प्रकाश को दी श्रद्धांजलि
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 21, 2017
Rating: