सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के बलहा गांव के एक धान की खेत में शुक्रवार को एक
वृद्ध की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
वृद्ध की पहचान बलहा निवासी 65 वर्षीय शीतल साह के रूप में हुई है। वृद्ध के पेट पर
धारदार हथियार से किये गये जख्म का निशान पाया गया है।
सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया है। पुलिस ने शव का
पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
सदर डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि घटना स्थल पर बहुत ही कम खून के निशान मिले
है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि वृद्ध की अन्यत्र हत्या कर लाश ठिकाने लगाने
की कोशिश की गई है।
उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान सहित कई बिुदुओं पर पुलिस मामले की
अनुसंधान में जुटी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले को लेकर
प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
सुपौल में धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 10, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 10, 2017
Rating:

