मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के तुनियाही गांव मे शुक्रवार की रात एक घर मे कथित चोरी
करने के आरोपी
एक युवक को पकड़ कर
पुलिस के हवाले कर दिया ।
मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष के.बी. सिंह ने जानकारी दी कि रात के 12 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि तुनियाही गांव के एक घर में चोरी की नीयत से एक युवक घुसा लेकिन घरवालों के जग जाने के बाद हल्ला करने पर ग्रामीणो ने उसे पकड़ रखा है. सूचना मिलते तत्काल पुलिस बल को भेजा गया जहाँ ग्रामीणो ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक भर्राही का रहने वाला भूषण कुमार है । उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ मे इस बात का पता चला कि युवक किसी लड़की से प्रेम करता था और उसी लड़की के बुलावे पर युवक उस लड़की से मिलने गाँव आया था ।
युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है युवक को जेल भेजा जा रहा है ।
प्रेमिका के बुलावे पर आया था, लोगों ने चोर समझकर की धुनाई, गया जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 11, 2017
Rating: