मधेपुरा जिले के आलमनगर
प्रखंड क्षेत्र के आर के जे एल महाविद्यालय खुरहान में बुधवार को अंतर स्नातक
परीक्षा के दूसरे दिन हिन्दी, विज्ञान, राजनीति शास्त्र, समाज
शास्त्र विषय की परीक्षा ली गई.
इस बाबत केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रभात
कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा दो पाली में ली जा रही है. महाविद्यालय में कदाचारमुक्त
परीक्षा सम्पन्न हो और छात्र-छात्राओं का आत्मबल भी मजबूत हो इसके लिए महाविद्यालय
में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा लिया जा रहा है । उन्होने बताया कि अगर
विद्यालय महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ कदाचार मुक्त परीक्षा ली जायेगी तो
बोर्ड के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा खुद ब खुद कदाचार मुक्त हो जायेगी.
इस दौरान उन्होने
बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को सफल बनाने के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रो0 विजय
कुमार सिंह और सत्येंद्र नारायण सिंह को बनाया गया है. वहीं प्रो0 नागेन्द्र कुमार
सिंह, प्रो0 इम्तियाज हुसैन, प्रो0 रमनीकांत सिंह, प्रो0 अजय कुमार सिंह, प्रो0 धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो0 अमरकांत झा, प्रो0 सुनिल कुमार, प्रो0 ललित सिंह को वीक्षक
नियुक्त किया है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
ली जा रही है कदाचारमुक्त अंतरस्नातक परीक्षा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 15, 2017
Rating:
