07 नवंबर 2017
मधेपुरा में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मधेपुरा बनाम सहरसा रहा रोमांचक

पहले बल्लेबाजी करते हुए मधेपुरा ने अयान के 33 रन और कर्तव्य के 29 रन के
बदौलत अपने सभी विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सहरसा ने मो. सरफराज
के शानदार बल्लेबाजी के दम पर 8 विकेट गवां कर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। सहरसा
के मो. सरफराज को उसके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के उद्घाटनकर्ता अमित सिंह मोनी, अनिल गुप्ता और आयोजक हर्षप्रकाश,
राजेश, अमन आदि लगातार मैदान में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का
हौसला बढ़ाते रहे।