मधेपुरा
जिला के चौसा प्रखंड क्षेत्र के सहोड़ा टोला के पास लौआलागन की तरफ से आ रही
मोटरसाइकिल और साइकिल के टक्कर से दोनों ही सवारी गम्भीर
रूप से जख्मी हो गए.
दोनों
की हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया. बताया
जाता है कि चौसा विजय घाट मुख्य सड़क पर आज दिन के करीब 12
बजे सहोड़ा टोला के पास लौआलागन की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल और दूसरी
तरफ से जा रहे साइकिल में जोरदार टक्कर हुई जिस में मोटर साइकिल चालक मोहम्मद रहमत
जो लौआलागन निवासी है, और साइकिल
चालक सहोड़ा टोला निवासी राजेश शर्मा गम्भीर रूप से जख्मी हो गए,
जिसको ग्रामीणों की मदद से चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया
गया.
जिसका
प्राथमिक उपचार के दौरान नाजुक स्थिति देखते हुए डॉ० यू. एन. दिवाकर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर
मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में दोनों सवार जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 12, 2017
Rating: