गत शुक्रवार की रात
जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सादे वेष
में उत्पाद टीम ने रेलवे स्टेशन के पास अवैध शराब की खोज शुरू कर दो लोगों कॊ
पकड़ा ।
भिरखी वार्ड नं. 22 में सदानन्द यादव के घर के पीछे झारखंड निर्मित मसालेदार
शराब की 29 पाउच बोरे में मिली । मौके पर ही सदानन्द यादव कॊ गिरफ्तार
किया गया ।
गिरफ्तार सदानन्द की
निशानदेही पर मवेशी अस्पताल रोड में सदर थाना पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की गयी
तो दीप नारायण यादव कॊ गिरफ्तार किया गया । वहाँ दो बोतल अँग्रेजी शराब आर एस की
मिली जो तुरंत पीकर खाली किया प्रतीत हो रहा था । दोनो गिरफ्तार लोगो कॊ जैल भेजा
जा रहा है । उत्पाद टीम में निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र ,अ नि राजेंद्र प्रसाद, सुरेश पासवान एवम सैफ व होम गार्ड के जवान शामिल थे ।
मधेपुरा शहर में शराब विक्रेता सहित दो गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 07, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 07, 2017
Rating:


