लायंस क्लब की बैठक: मेगा हेल्थ केंप का आयोजन आगामी 5 नवम्बर को भेलवा में

आज 5-10-2017 रविवार को लायंस क्लब मधेपुरा की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता डॉ. एस. एन. यादव ने की । अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए जे . टी .एस . फ्री हेल्थ चेक अप सेंटर भेलवा द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ शिविर 5-11-17 के लिये सबों को आमंत्रित किया जो उनकी पत्नी की पुण्यतिथि भी है. 


तब सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव दिया कि उसी दिन एक साथ ही लाईन्स क्लब तथा जीवन सदन चैरिटैबल ट्रस्ट द्वारा मेगा हेल्थ केंप का आयोजन होना श्रेयस्कर होगा. इसमें सबों का पूर्ण सहयोग रहेगा । चिकित्सक समाज से Dr S N Yadav, Dr M Kumar, Dr U  K Raja, Dr D K Singh,  Dr Saroj Singh, Dr P Tuti, Dr Naidu, Dr Rashmi, Dr R K Pappu, Dr Sanjay, Dr B N Bharti, Dr Barun, Dr P K  Madhukar तथा अन्य उपस्थित रहेंगे । मौके  वृक्षारोपण का  कार्य किया जाएगा । कहा गया कि सदस्य संख्या बढाने का प्रयास करना होगा । जिन सदस्यों ने वांछित राशि जमा न की हो , जल्द जमा करने का आग्रह किया गया । जन गण मन के साथ सभा समाप्त हुई ।
(नि. सं.)
लायंस क्लब की बैठक: मेगा हेल्थ केंप का आयोजन आगामी 5 नवम्बर को भेलवा में लायंस क्लब की बैठक: मेगा हेल्थ केंप का आयोजन आगामी 5 नवम्बर को भेलवा में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 08, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.