शराबबंदी मामले में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाईः आईजी

सुपौल। अपराध नियंत्रण को लेकर सोमवार को कोशी निरीक्षण भवन भपटियाही में दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी सुनील कुमार झा ने कोसी प्रमंडल के तीनों जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ कई विषयों की बिंदुवार समीक्षा की।


समीक्षा के क्रम में आईजी ने तीनों जिले के एसपी से अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं त्योहार पूर्व की तैयारी का अद्यतन जानकारी प्राप्त किया।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखी जाय। जिससे अपराधिक वारदात ना हो। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र को लेकर  पूर्ण शराबबंदी पर विशेष रुप से चैकसी बरतने की निर्देश दिया।
कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान सुपौल एसपी डॉक्टर कुमार एकले, मधेपुरा एसपी विकास कुमार, सहरसा एसपी अश्विनी कुमार सहित सभी एसडीपीओ और कई थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
शराबबंदी मामले में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाईः आईजी शराबबंदी मामले में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाईः आईजी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.