सूर्योपासना का
महापर्व छठ का आज तीसरा दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हुआ.
मधेपुरा जिले के चौसा में घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ दोपहर बाद से ही पूजा
सामग्री के साथ जमा हो गई.
प्रखंड के किसी भी क्षेत्र से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना
खबर लिखे तक नहीं थी।
चौसा प्रखंड में कई
घाटों पर सूर्य भगवान का प्रतिमा स्थापित की गई थी। छठ घाटों को अभूतपूर्व तरीके
से सजाया गया। प्रशासन भी हर जगह मुस्तैद थी। कृषि फॉर्म पर ए एस आई अलोक कुमार
अमल तथा कृष्ण टोला में ए एस आई सचिदानंद सिंह ने कमान संभाले थे। चौसा के कृषि
फार्म पर सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई थी. इसी तरह कृष्ण टोला में भी
सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
कल उदीयमान सूर्य को
अर्ध्य देने के साथ ही चार दिनों तक चलने वाले आस्था के इस महापर्व का समापन होगा.
अभूतपूर्व सजावट के बीच अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य, भगवान् सूर्य की प्रतिमा मनमोहक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2017
Rating: