बीएनएमयू,
मधेपुरा अंतर्गत संचालित स्नातकोत्तर सेमेस्टर प्रथम एवं
द्वितीय का परीक्षाफल प्रकाशन शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय विभाग एवं टी. पी.
काॅलेज के वनस्पति विज्ञान एवं रसायनशास्त्र का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया
है।
अन्य महाविद्यालयों से आन्तरिक मूल्याकन एवं प्रायोगिक परीक्षा का अंक प्राप्त
नहीं होने के कारण परीक्षाफल प्रकाशन में विलंब हो रहा है। अतः सभी महाविद्यालयों
को अविलंब आन्तरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा का अंक भेजने का निर्देश दिया
गया है।
उत्तर पुस्तिकाओं का
मूल्यांकन: नव नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर भी स्नातक तृतीय खंड-2016 के सामान्य अध्ययन (जीएस) की उत्तर पुस्तिकाओं का
मूल्यांकन कर सकेंगे। साथ ही वे मूल्यांकन समन्वयक भी बन सकेंगे। इस आशय का
आदेश शनिवार को प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. फारूक अली ने दिया है ।
मालूम हो कि वि. वि.
के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने नव नियुक्त असिस्टेंट
प्रोफेसरों को मूल्यान्कन कार्य में शामिल करने की माँग की थी
केन्द्र बदला: स्नातक
प्रथम खंड-2016 की
परीक्षा दे रहे एसकेएनडी कालेज,
मधेपुरा के छात्रों
का परीक्षा केन्द्र के. के. डिग्री कालेज,
राघोपुर से बदल कर अनुप लाल यादव कालेज,
त्रिवेणीगंज किया गया
है। नव संबद्धताप्राप्त आरकेवाई
कालेज,
खुशकिबाग का केन्द्र एमएलडीपीकेवाई कालेज,
अररिया होगा।
विश्वविद्यालय की कुछ और महत्वपूर्ण खबरें: स्नातकोत्तर परीक्षाफल प्रकाशित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 07, 2017
Rating:
