मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड में में बीईओ को दी गई समारोह आयोजित कर विदाई और
नये बीईओ के रूप में उदाकिशुनगंज के बीईओ विन्देश्वरी प्रसाद साह ने प्रभार लिया.
प्रखंड
के बीआरसी परिसर में रविवार को समारोह आयोजित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम
कुमारी को उनके कार्यकाल खत्म होने पर विदाई दी गई,
साथ ही नये बीईओ के रूप में प्रभार लिए उदाकिशुनगंज के बीईओ
विन्देशवरी प्रसाद साह का स्वागत भी किया गया.
समारोह
को संबोधित करते हुए बीईओ नीलम कुमारी ने कहा कि विदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता
है, लेकिन नियम है
नौकरी में आने वाले लोगों को एक दिन सेवानिवृत और स्थानान्तरण होना निश्चित है,
जो अपने कार्यकाल में कुछ कर जाते हैं उनका नाम अमिट हो जाता है.
वहीं विदाई समारोह में संबोधन करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ पुरैनी के अध्यक्ष
पुष्परंजन कुमार ने कहा कि बीइओ नीलम कुमारी शिक्षकों को सदैव उनके कर्तव्यों के
लिए प्रेरित करती रही
व शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए भी सदा प्रयासरत रही. बिहार राज्य
प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह सुधीर ने बताया कि वे शिक्षकों
के सभी समस्याओं से भली भांति रूबरू होते हुए उनके निस्तारण के लिए सदैव आगे रहने
वाली बीईओ के जाने से आहत है.
वहीं
इस समारोह को सेवानिवृत्त शिक्षक सह वर्तमान मुखिया वंशीधर मिस्त्री,
सेवानिवृत्त शिक्षक कमलकिशोर यादव, प्रारंभिक
शिक्षक संघ अध्यक्ष आलमनगर महानंद प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक
चन्द्रशेखर सिंह, शिक्षिका ममता कुमारी ने भी संबोधित
किया. कार्यक्रम का मंच संचालन सुबोध सिंह सुधीर कर रहे थे.
कार्यक्रम
की शुरुआत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओ ने स्वागत गान गाकर किया.
वहीं शिक्षक मोहन प्यारे ने मंगलाचरणम सहित कई विदाई गीत गाकर समारोह को भावभीनी
बना दिया. तत्पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों ने सेवानिवृत्त बीईओ को माल्यार्पण किया
और सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किया. कार्यक्रम में बीईओ नीलम कुमारी सम्मान पाकर
भाव विभोर हो गई.
मौके
पर बीआरपी मणी राम, विजेंद्र
कुमार, अर्जुन साह, शिवनाथ झा
विरेन्द्र कुमार, राजकिशोर पासवान, शैलेश सिंह, राजकुमार साह, राजेश कुमार, संजीव कुमार सिंह, मोहम्मद फारूक गणी, सुरेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, शक्तिनाथ झा अभय कुमार, जितेन्द्र कुमार, वार्डन श्वेता भारती,
शिप्रा कुमारी, भारती कुमारी, देवकला कुमारी, रीतू कुमारी, सुमनलता कुमारी, लता कुमारी सहित सभी शिक्षक व
प्रबुद्धजन उपस्थित थे.
विदाई समारोह में सम्मान पाकर भाव विभोर हुई महिला बीईओ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 15, 2017
Rating: