मधेपुरा
जिले
के सिंहेश्वर में आज सुबह कार की चपेट में आने से सुखासन
निवासी आदर्श कुमार की मौत हो गयी. बाद में एसटी एससी कल्याण मंत्री डॉ० रमेश
ऋषिदेव ने उनके आवास पर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दी.
वहीं
उन्होंने अपने हाथों से आपदा के तहत चार लाख रुपये का चेक उसकी माँ सुदामा देवी के
नाम से दिया. मंत्री के पहल के कारण 12
घंटे के अंदर पीड़ित के परिजन को चेक मिल गया.
मौके
पर बीडीओ अजीत कुमार, सीओ
कृष्ण कुमार सिंह, सेवा दल के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव,
मुखिया किशोर कुमार पप्पू, व्यवसायिक
प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राम चंद्र प्रसाद, जिला
पंचायती राज्य के प्रवक्ता मनोज कुमार यादव, प्रखंड
अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, दानी मंडल, राजद के गोपाल यादव, गुलशन कामत, पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, रमेश मेहता,
गोपाल पौदार, शालीग्राम मेहता, मनीकांत मेहता, दयानंद मेहता सहित सैकड़ों लोग
मौजूद थे.
कार की चपेट में आए छात्र के परिजनों को मिला 12 घंटे के अन्दर ₹ 4 लाख का चेक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 28, 2017
Rating:
