मधेपुरा जिला
मुख्यालय के पश्चिमी बाईपास में एक चावल लदे ट्रक के गहरे खेत में पलट जाने से कुछ
देर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.
चावल लदी ट्रक एसएफसी
से FCI
गोदाम जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिली जानकारी के
अनुसार पश्चिमी बाईपास में तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर को बचाने में ट्रक गड्ढे में
गिर गई. गाड़ी नंबर 11बी 7277
पर चावल सरकारी था.
मौके पर मधेपुरा थाना कमांडो टीम ने पहुंचकर
ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया गया. ड्राइवर का सिर फट गया है और सदर अस्पताल में
इलाज चल रहा है.
बाद में चावल को भी दूसरी गाड़ी पर सुरक्षित कर लिया गया.
मधेपुरा के पश्चिमी बाय पास में चावल लदे ट्रक के गहरे खेत में पलट जाने से अफरातफरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2017
Rating:
