मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के दक्षिणी पंचायत के छोटी फटोरिया में नवादा
जदयू द्वारा भेजे गये बाढ़ राहत सामग्री का वितरण का शुभारंभ स्थानीय विधायक सह
पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने किया.
बाढ़ पीड़ितों को राहत कीट वितरण कर रहे श्री यादव ने नवादा जदयू के
कार्यकत्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मधेपुरा जिला में आये विनाशकारी बाढ़ से
पीड़ित परिवारों को इस विपदा की घड़ी में राहत देना सबसे बड़ा धर्म को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि सरकार सभी बाढ़ पीड़ितों को आपदा के नियामानुसार राहत प्रदान कर रही
है एवं यह प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है. वहीं नवादा जिला जनता दल यू के
जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रदीप कुमार ने कहा कि इस भयावह बाढ़ से हुई क्षति की
पूर्ति तो नही किया जा सकता परन्तु बाढ़ पीड़ितों को थोड़ी राहत देने के संकल्प के
साथ हम सभी मधेपुरा पहुंच कर बाढ़ क्षेत्र में राहत का वितरण कर रहे हैं. उन्होंने
बताया कि 2500 राहत कीट सहित अन्य चार गाड़ी समान बाढ़ पीड़ितो के लिए लाया गया है, जिसे यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से वितरण किया जाएगा. उन्होंने
बताया कि प्रत्येक राहत कीट में चार किलो चुड़ा, चार पैकेट
दूध, दस पाॅकेट बिस्कुट, एक टार्च,
एक किलो गुड़, एक पीस साड़ी, एक पीस लुंगी सहित कपड़ा के साथ-साथ एक किलो नमक है, जिसे
गरीब बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया जाएगा.
इस दौरान जिला जदयू अध्यक्ष विजेन्द्र यादव, प्रधान महासचिव चन्द्रशेखर आजाद, श्रमिक प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष संजय
सिंह, राजेश्वर राय, चंदन चौधरी,
सत्यजीत यादव, नीलकान्त चौधरी, विनोद कुमार, मुखिया सुवोध ऋषिदेव, नवादा जदयू के सहदेव यादव, कुलदीप यादव, जयनन्दन यादव, ईटहरी मुखिया सतीश कुमार, मणि मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
‘विपदा की घड़ी में राहत सबसे बड़ा धर्म’: पूर्व मंत्री ने उठाया सर पर राहत सामग्री का बोरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2017
Rating:
