मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज
अनुमंडल के आनंदपुरा निवासी रविरंजन कुमार को उदा चौक के निकट कुछ अज्ञात अपराधियों
ने गोली मार दी।
ग्रामीणों ने
आनन-फानन में युवक को उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहाँ तात्कालिक उपचार के बाद इलाज़ के लिए युवक को
मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना आज देर शाम उस
समय घटी जब युवक उदा बाजार से दशहरा मेला देखकर अपने घर आनंदपुरा लौट रहा था । उस
वक्त चार साथी भी उसके साथ साथ थे । गोली किसने और क्यों मारी, इसका फिलहाल पता
नही चल पाया है ।
वहीँ पुलिस प्रशासन
घटना की छानबीन में जुट गयी है।
(रिपोर्ट: कुमारी
मंजू)
अभी देर शाम: मेला देखकर लौट रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2017
Rating:
