मधेपुरा जिला के चौसा थानाक्षेत्र के भटगामा के गौशाला में बाढ़ के पानी में
डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत से घर में मातम पसरा है ।
बताया जाता है कि चौसा प्रखंड के अरजपुर पश्चिमी चंदसुरी टोला निवासी राजकिशोर
मंडल मकई के फसल को बाढ़ के पानी से निकाल कर घर लाने को गया था. उसके साथ उसका 8 वर्षीय
छोटा पुत्र सूरज कुमार भी चला गया । जो खेलने के क्रम में गहरे गड्ढे में चला गया।
पास खड़े दूसरे लड़के ने देख शोर मचाया और जब तक में उसे निकाला गया उसकी मौत हो गई।
चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
मधेपुरा भेज दिया। मृतक 3 भाई 1 बहन में सब से छोटा था। मृतक के घर में मातम पसरा
हुआ है।
खेलने के क्रम में गहरे गड्ढे में गिर जाने से बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2017
Rating: