मधेपुरा कालेज मधेपुरा
में शनिवार कॊ एन सी सी कैडेटों ने न सिर्फ कालेज की सफाई की बल्कि स्वच्छता
जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों कॊ भी सफाई -स्वच्छता के लिये प्रोत्साहित किया ।
एन सी सी पदाधिकारी
लेफ्टिनेंट गौतम कुमार ने बताया कि रैली के
दौरान घर घर जाकर केडेटों ने स्वच्छता के लाभों से लोगो कॊ अवगत कराया । इससे
पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली कॊ विदा किया । इस अवसर
के शिक्षकों ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया ।
मधेपुरा कालेज में एन सी सी का स्वच्छता अभियान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2017
Rating:
